Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 26 नए मरीज, 1 संक्रमित ने तोड़ा दम, पढ़िए स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट

रायपुर।  (Corona Update) छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 26 नए मरीज सामने आए  है। वहीं 11  मरीजों को ठीक होने के बाद  उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। जबकि इलाज के दौरान 1  मरीज ने दम तोड़ दिया है।    

प्रदेश (Corona Update) में आज जो कोरोना के नए मरीज मिले है, उसमें दुर्ग से 5, बेमेतरा से 1, रायपुर से 6, धमतरी से 1, गरियाबंद  से 1,  बिलासपुर से 1, रायगढ़ से 2, कोरबा से 1, जांजगीर-चांपा से 3, मुंगेली से 1, कोरिया  से 1, जशपुर  से 1, दंतेवाड़ा से 2 नए मरीज शामिल है।

Chhattisgarh: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जब गोल मारकर फुटबॉल ग्राउंड का किया उदघाटन

बता दें कि (Corona Update) प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख 06 हजार 459 हो गई है , जिसमें से 272 एक्टिव मामला है।  वहीं  9 लाख 92 हजार 596 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, इस वायरस से प्रदेश में अब तक 13591 मरीजों की जान चली गई है।

Exit mobile version