दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा. (Corona)जिले में दो सप्ताह का लाकडाउन लगने के बाद शहर मे भी कोरोना ने दस्तक देने शुरू कर दिया है। कृष्णा विहार कालोनी में 1 कोरोना पाज़ीटिव मिलने के बाद से कृष्णा विहार में दहशत का माहौल बन गया है।
(Corona)प्राप्त जानकारी के अनुसार पॉज़िटिव मरीज पेशे से सब्जी मंडी अड़तिया का काम करते है। जिनका 15 दिनों पूर्व ही तबियत खराब होने की वजह से रायपुर नारायणा हॉस्पिटल में एडमिट थे। नारायण हॉस्पिटल में वे खाँसी सर्दी,व बुखार से पीड़ित थे। जहाँ कोरोना संक्रमण के संदेह में कोरोना टेस्ट कराया गया जिसमें उन्हें पॉज़िटिव पाया गया है। उनके घर के अन्य सदस्यों का भी कोरोना टेस्टिंग की गई ।
(Corona)मगर घर के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव पायी गई हैं। अभी कोरोना संक्रमण के समय तेजी आने पर कृष्णा विहार कालोनी में पॉज़िटिव आने के बाद वार्ड क्रमांक 11 व आसपास के इलाके को पूरी तरह सील किया गया है।इस कालोनी में सिर्फ अति आवश्यक सेवा वालो कालोनी में जाने की छूट दी गई है।उनका इलाज रायपुर कोविद 19 अस्पताल में किया जा रहा है। तहसीलदार अजय चंद्रवंशी ने जानकारी दी की जांच टीम संपर्क में आये अन्य लोगों की जांच जारी है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों की मांग है की आसपास के सभी संदिग्ध लोगों की जांच तत्काल सुनिश्चित की जानी चाहिए.ताकि अन्य लोगो तक इस महामारी के प्रसार पर लगाम लगाई जा सके। बताया जा रहा है की मरीज़ो का टेस्ट रिज़ल्ट आने तक क्वारेंटिंन रहने की हिदायत दी गई थी।
उसके बावजूद वे लगातार आसपास के लोगों के संपर्क में आते रहे हैं। जिसकी वजह से उनके कोरोना पाज़ीटिव होने की खबर से आसपास के लोगों में काफी डर का माहौल उत्पन्न हो गया है। कृष्णा विहार कालोनी प्रायः व्यापारी वर्ग व सर्विस क्लास के लोगों के रहनुमाईश होने की वजह से भी इस इलाके में लोगो की आवाजाही अधिक है।इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए प्रशासन को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए। जिससे शहर में इस संकट को और बढ़ने से तत्काल रोका जा सके।