नई दिल्ली/ रायपुर। (Corona) देश में कोरोना कहर बरपा रहा है। अब छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने ट्वीट कर अपनी पत्नी, पुत्र और बहू के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि सार्वजनिक दिनचर्या के कारण सावधानी के लिए परिवार के सभी सदस्यों ने कोरोना का टेस्ट कराया।(Corona) जिसमें पत्नी, बेटा तनुज एवं बहु की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। सावधानी बरते हुए मैंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है।
गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 92,922 बढ़कर 12 लाख के पार पहुंच गए है।