लाला उपाध्याय@जांजगीर चांपा। (Corona) जिले में कोरोना का कहर जारी है. अब कोरोना वारियर्स भी कोरोना की चपेट में आ गए है. जिले के कई थानों में पुलिसकर्मी कोरोना से ग्रसित हो गए है. अब हसौद थाना में कार्यरत 14 पुलिसकर्मियों व परिवार के लोगों की रिपोर्ट कोरोना (Corona) पॉजिटिव आई है।
जिसके बाद हसौद थाने को सील कर दिया गया है. अगले आदेश तक हसौद थाने के कामकाज को नजदीकी बिर्रा थाने से संचालित किया जा रहा है.
2 महीने पूर्व हसौद में 150 से ज्यादा ग्रामीण कोरोना संक्रमित पाए गए थे। (Corona) जिससे डेढ़ माह तक हसौद कंटेनमेट जोन में था अब एक बार फिर हसौद थाने के पुलिसकर्मियों एवं परिवार के सदस्यों को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से ग्रामीण सक्ते में हैं।