Corona: राजस्व मंत्री कोरोना संक्रमित, रिपोर्ट आई पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

रायपुर। प्रदेश में कोरोना (Corona) वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कई प्रशासनिक अधिकारी और नेता कोरोना की जद में आ चुके हैं। अब राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल कोरोना संक्रमित पाए गये हैं। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि मेरा कोरोना रैपिड टेस्ट का परिणाम पॉज़िटिव आया है।(Corona)  आपसे निवेदन है कि अगर पिछले 14 दिनों के दरमियान आप मेरे संपर्क में आए हों तो टेस्ट करवा लें, उससे पहले तुरंत क्वारंटाइन हो जाएँ। (Corona) साथ आपसे अपील है कि अधिक भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। मास्क लगाएँ और हाथ धोते रहें।

Exit mobile version