Corona: खुल सकते हैं प्राइमरी स्कूल, कोरोना की तीसरी लहर के मंडराते खतरे के बीच ICMR ने किया ये इशारा, जानिए

नई दिल्ली। (Corona) आईसीएमआर (ICMR) के डीजी डॉ. बलराम भार्गव ने प्राइमरी स्कूल खोले जाने पर बड़ी बात कही है. उन्होंने यूरोप देशों का उदाहरण देते हुए बताया कि यूरोप के कई देशों ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भी प्राइमरी स्कूल को खोल रखा था. उन्हें बंद नहीं किया था. इसलिए शुरुआत में प्राइमरी स्कूल खोले जा सकते हैं और उसके बाद सेकंडरी स्कूल खोले जा सकते हैं.

मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब डॉ. भार्गव से स्कूल खोलने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बच्चों में ACE रिसेप्टर्स कम होते हैं, इसलिए उनमें इन्फेक्शन (Infection) का खतरा कम देखा गया है. मगर दूसरी बात ये भी देखी गई है कि 6 से 9 उम्र के बच्चों में 57.2% एंटीबॉडी देखी गई है, जो एडल्ट के लगभग बराबर है. (Corona) पर जितना भी सपोर्ट स्टाफ है, जैसे टीचर, बस ड्राइवर और दूसरा स्टाफ को वैक्सीनेटेड होना जरूरी है.

Exit mobile version