नई दिल्ली . (Corona news) देश में कोरोना महामारी की बढ़ती विकरालता बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे में के 68,898 नए मामले सामने आए हैं,जबकि 5633 मरीजों ने इस भयावह बीमारी से दम तोड़ दिया है. इधर एक दिन में रिकार्ड 62 हजार से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं
(Corona news) केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 62,282 लोगों को संक्रमण से छुटकारा मिला है जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 21,58,946 हो गयी है। इस दौरान हालांकि संक्रमण के 68,898 नये मामले सामने आने से सक्रिय मामले 5633 बढ़ गये। देश में संक्रमितों की संख्या 29,05,823 हो गयी है तथा सक्रिय मामले 6,92,028 हो गये हैं।
(Corona news) देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान 983 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 54,849 हाे गयी। देश में सक्रिय मामले 23.82 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 74.30 प्रतिशत है जबकि मृतकों की दर 1.89 प्रतिशत है।
Rajnandgaon news: अपराधियों के हौसले बुलंद, पुलिस का भी खौफ नहीं, अंधेरे की आड़ में सिपाही पर जानलेवा हमला
कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 2078 बढ़कर 1,62,806 हो गयी तथा 326 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 21,359 हो गया। इस दौरान 12,243 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,59,124 हो गयी।
देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं। आंध्र प्रदेश में मरीजाें की संख्या 452 बढ़ने से सक्रिय मामले 87,177 हो गये। राज्य में अब तक 3001 लोगों की मौत हुई है, वहीं 8846 लोगों के स्वस्थ होने से कुल 2,35,218 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या 1052 बढ़ी है और यहां अब 82,165 सक्रिय मामले हैं। मरने वालों का आंकड़ा 102 बढ़कर 4429 पर पहुंच गया है। राज्य में अब तक 1,70,381 लोग स्वस्थ हुए हैं।