Corona: अब कोरोना का अंत तय, जनवरी तक आ सकती है वैक्सीन, इन्होंने किया ऐलान

नई दिल्ली: (Corona) भारत कोरोना वैक्सीन के बेहद करीब पहुंच गया है। वैक्सीन डेवलेप कर रही सीरम इंस्टीट्यूट की ओर से खुशखबरी आ रही है। बताया जा रहा है कि अगले महीने से देश में टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो सकती है।

दरअसल, भारत में स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर कोरोना वैक्सीन बना रही। सीरम इंस्टीट्यूट ने इस महीने की शुरुआत में ही केंद्र सरकार की ड्रग कंट्रोल जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से वैक्सीन के आपात इस्तेमाल (Corona) के लिए अनुमति मांगी है।

Dhamtari: इसलिए आरक्षक को करना पड़ा अपना वीडियो वायरल, देखिए ये वीडियो

(Corona) अब इस बारे में सीरम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला ने जानकारी दी है कि इस माह के अंत तक देश में कोरोना वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की अनुमति मिल सकती है।

Exit mobile version