Corona News Update: आज प्रदेश में मिले 2 दर्जन से अधिक मरीज, राजधानी और दुर्ग में तेजी से बढ़ रहे मामले, देखिए बाकी जिलों का हाल

रायपुर।  (Corona News Update) छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 27  नए मरीज मिले  है। वहीं 33  मरीजों को ठीक होने के बाद  उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। जबकि इलाज के दौरान 2  मरीज की जान चली गई है।    

प्रदेश (Corona News Update) में आज जो कोरोना के नए मरीज मिले है, उसमें दुर्ग से 6, बालोद से 1, रायपुर से 5, धमतरी से 2, महासमुंद से 1,  बिलासपुर से 3, जांजगीर-चांपा से 1, सरगुजा से 2, सूरजपुर से 1, दंतेवाड़ा से 2 और अन्य राज्य  से 3 नए मरीज शामिल है।

Chhattisgarh: आने वाले समय में बायो उत्पाद एवं फ्यूल की महत्ता बढ़ने वाली है: गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू

बता दें कि (Corona News Update) प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख 06 हजार 433 हो गई है , जिसमें से 258  एक्टिव मामला है।  वहीं  9 लाख 92 हजार 585 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, इस वायरस से प्रदेश में अब तक 13590  मरीजों की जान चली गई है।

Exit mobile version