Corona News Update: देश में 97.20 फीसदी गिरावट, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 40,611 नये मामले सामने, 895 मरीजों की मौत

नई दिल्ली(Corona News Update) देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के दैनिक मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की गयी, लेकिन राहत की बात यह रही कि इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या वायरस की चपेट में आने वाले लोगों से थोड़ी अधिक रही तथा मौतों का आंकड़ा एक बार फिर हजार के नीचे आ गया।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 40,611 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ आठ लाख 36 हजार 327 हो गया है। इस दौरान 41हजार 526 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर दो करोड़ 99 लाख 75 हजार 064 हो गयी है। (Corona News Update) सक्रिय मामले 915 घटकर चार लाख 54 हजार 118 हो गये हैं। इसी अवधि में 895 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख आठ हजार 040 हो गया है।

देश में सक्रिय मामलों की दर कम होकर 1.47 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.20 फीसदी और मृत्यु दर 1.32 हो गयी है।

इस बीच शनिवार को 37 लाख 23 हजार 267 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 37 करोड़ 57 लाख 70 हजार 291 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

Exit mobile version