नई दिल्ली। (Corona News Update) देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 41 हजार से अधिक नये मामले सामने आये और 581 लोगों की इस महामारी से मौत हो गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 41,806 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ नौ लाख 87 हजार 880 हो गया है। इस दौरान 39 हजार 130 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ एक लाख 43 हजार 850 हो गयी है। (Corona News Update)सक्रिय मामले 2095 बढ़कर चार लाख 32 हजार 41 हो गये हैं। इसी अवधि में 581 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 11 हजार 989 हो गया है।
(Corona News Update)देश में सक्रिय मामलों की दर कम होकर 1.39 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.28 फीसदी और मृत्यु दर 1.33 फीसदी हो गयी है।
इस बीच बुधवार को 34 लाख 97 हजार 058 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 39 करोड़ 13 लाख 40 हजार 491 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
Corona News: प्रदेश में आज सामने आए 252 नए मरीज, 4 संक्रमितों ने तोड़ा दम, जानिए प्रदेश का हाल
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 2365 बढ़कर 110056 हो गये हैं। इसी दौरान राज्य में 6067 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5944801 हो गयी है जबकि 170 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 126390 हो गया है।