Corona News Update: लापरवाही पड़ रही भारी, कोरोना ने फिर लगाया शतक, रायपुर से सर्वाधिक 26 मरीज, एक की मौत

रायपुर। प्रदेश में आज कोरोना के 114  नए मरीज सामने आए  है।  जबकि 66 मरीजों को ठीक होने के बाद  उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। जबकि इलाज के दौरान 1 मरीज की मौत  गई है।

आज जो कोरोना के नए मरीज मिले है, उसमें दुर्ग से 8, राजनांदगांव से 8, बालोद से 2,  कबीरधाम से 1, रायपुर से 26, धमतरी से 4, बलौदाबाजार से 21,  महासमुंद से 1, बिलासपुर से 7, रायगढ़ से 2, कोरबा से 2,  जांजगीर-चांपा से 2, मुंगेली से 1, कोरिया से 13, सूरजपुर से 11, बलरामपुर से 1, जशपुर से 1,   कांकेर से 2, बीजापुर से 1 शामिल  है।

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 11 लाख 53 हजार 470 हो गई है, जिसमें  से 632 एक्टिव मामला है।  जबकि 11 लाख 38  हजार 802 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।  इस वायरस से प्रदेश में अब तक 14036  मरीजों की जान चली गई है।

Exit mobile version