Corona News Update: बीते 24 घंटे में 30,549 नए मामले, 38 हजार से अधिक स्वस्थ, देश में अब तक 85.44 लाख से अधिक वैक्सीनेशन

नई दिल्ली। (Corona News Update) देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 38 हजार से अधिक मरीज स्वस्थ हुए है तथा इस दौरान 30,549 नये मामले सामने आए है।

इस बीच देश में सोमवार को 61 लाख 09 हजार 587 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 47 करोड़ 85 लाख 44 हजार 114 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

(Corona News Update)केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों में कोरोना के 30,549 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 17 लाख 26 हजार 507 हो गया है। इस दौरान 38 हजार 887 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,08,96,354 हो गयी है।

(Corona News Update)सक्रिय मामले 8760 घटकर चार लाख 04 हजार 958 हो गये हैं। इसी अवधि में 422 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 25 हजार 195 हो गया है।देश में सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 1.31 फीसदी, रिकवरी दर घटकर 97.35 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है

Transfer: सहकारिता विभाग में बड़ा फेरबदल…देखिए पूरी सूची

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 2212 बढ़कर 82350 रह गये हैं। इसी दौरान राज्य में 4110 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6094896 हो गयी है जबकि 157 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 132948 हो गया है।

Exit mobile version