Corona News: फिर बढ़ने लगे मरीज, देश में एक दिन में सामने आए 46,164 नए मरीज, मृतकों की संख्या में भी इजाफा, सक्रिय मामलों की दर में वृद्धि

नई दिल्ली। (Corona News) देश में दो दिनों से कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के मामलों वृद्धि हो रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 46,164 नये मामले सामने आए है वहीं इस दौरान 607 लोगों की मौत हुई है।

देश में बुधवार को 80 लाख 40 हजार 407 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये तथा अब तक 60 करोड़ 38 लाख 46 हजार 475 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से (Corona News) गुरूवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 46,607 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 25 लाख 58 हजार 530 हो गया है। इस दौरान 34 हजार 159 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 17 लाख 88 हजार 440 हो गयी है।

(Corona News) इसी अवधि में सक्रिय मामले 11,398 बढ़कर तीन लाख 33 हजार 725 पहुंच गये हैं। इस दौरान 607 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 4,36,365 पहुंच गया है।

देश में सक्रिय मामलों की दर फिर से बढ़ कर 1.03 फीसदी पहुंच गयी जबकि रिकवरी दर घट कर 97.63 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है।

Exit mobile version