Corona News: कोरोना का कहर, इस राज्य में 15 अगस्त तक बढ़ाए गए प्रतिबंध, बढ़ते संक्रमण के बीच सरकार का बड़ा फैसला

नई दिल्ली। (Corona News) पश्चिम बंगाल सरकार ने मौजूदा प्रतिबंधों की अवधि 15 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी है लेकिन कुछ रियायतों की भी घोषणा की है। एक आदेश के मुताबिक, प्रशासन ने सरकारी कार्यक्रमों का आयोजन इनडोर केंद्रों पर बैठने की 50 प्रतिशत क्षमता के साथ करने की अनुमति दी है। बसों, टैक्सियों और ऑटोरिक्शा को भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलने की अनुमति दी गई है।

(Corona News) सभी जिला प्रशासनों से मास्क पहनने और शारीरिक दूरी संबंधी निर्देशों का सख्त अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। (Corona News) आदेश में कहा गया है, ‘एहतियाती उपायों के किसी भी प्रकार के उल्लंघन के खिलाफ आपदा प्रबंधन कानून, 2005 और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के प्रावधानों के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि देश में कोरना संक्रमण में कमी के बाद एक बार फिर मरीज़ों की संख्या बढ़ने लगा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के अंदर देश में 43,509 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं और 640 लोगों की मौत हो गई। इसी के साथ कोरोना से कुल मौतों की संख्या 4,22,662 हो गई है।

Exit mobile version