CoronaNews: 3 मरीजों ने उपचार के दौरान तोड़ा दम, 222 नए केस…देखिए किस जिले में मिले कितने मरीज

रायपुर। (CoronaNews) छत्तीसगढ़ में आज 222 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। बीते 24 घंटे में 108 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 3 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 2820 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

Media-Bulletin-07-March-2021

आज 222 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 14 हजार 320 संक्रमित हो गई है।(CoronaNews) वहीं ​अब तक 3 लाख 7 हजार 642 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 2820 हो गई है।

Exit mobile version