Corona: पिछले 24 घंटे में 93 हजार से अधिक नए केस, 1247 मरीजों की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा 53 लाख पार

नई दिल्ली। (Corona) देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 93,337 नए केस सामने आये हैं। जिससे संक्रमितों का कुल आंकड़ा 53 लाख के पार हो गया है, जबकि राहत की बात यह है कि इस दौरान रिकॉर्ड 95,880 लोग ठीक होकर वापस लौट चुके हैं। कोरोना से निजात पाने वालों की संख्या 42 लाख से अधिक हो गयी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना (Corona) संक्रमण के 93,337 नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 53,08,014 हो गया है। इससे पहले शुक्रवार को 96,424 नये मामले सामने आये थे जबकि उससे पहले गुरुवार को रिकाॅर्ड 97,894 नये मामले सामने आये थे।

इस अवधि में रिकॉर्ड 95 हजार से अधिक मरीज स्वस्थ स्वस्थ हुए हैं जिससे कोरोना(Corona)  से मुक्ति पाने वालों की संख्या 42,08,431 हो गयी है। इस दौरान 1247 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 85,619 हो गयी है।

National: अल-कायदा के 9 आतंकी गिरफ्तार, रच रहे थे हमले की साजिश, खुलेंगे कई राज

नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामले 3790 घटकर 10,13,964 हो गये हैं।

देश में सक्रिय मामले 19.10 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 79.28 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 1.61 फीसदी है।

Exit mobile version