रायपुर। (Corona) छत्तीसगढ़ में आज 1035 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 1365 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 21 मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 3371 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है। इधर यूके से लौटे 53 यात्रियों का कोरोना जांच किया गया था। (Corona)जिनमें 6 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. (Corona)जिन्हें आइसोलेट कर दिया गया है, और नये स्ट्रोन की जांच के लिए पुणे स्थित लैब भेजा गया है.
राजधानी रायपुर में आज सबसे ज्यादा 141 नये मरीज मिले हैं। वहीं दुर्ग में 110, राजनांदगांव में 117, बालोद में 39, बेमेतरा में 26, कबीरधाम में 25, धतमरी में 18, बलौदाबाजार में 33, महासमुंद में 45 , गरियाबंद में 4, बिलासपुर में 123, रायगढ़ में 49, कोरबा में 26, जांजगीर में 75, मुंगेली में 1, जीपीएम में 2, सरगुजा में 43, कोरिया में 14, सूरजपुर में 47, बलरामपुर में 31, जशपुर में 21, बस्तर में 7, कोंडगांव में 5, दंतेवाड़ा में 11, सुकमा में 9, कांकेर में 9, नारायणपुर और बीजापुर में 1-1 मरीज मिले हैं।
आज 1035 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 लाख 79 हजार 575 हो गई है। वहीं अब तक 2 लाख 64 हजार 769 स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 11 हजार 435 हो गई है।