शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर।कोरोना (corona) संक्रमित 3 मरीज मिलने के बाद शहर के कलाकेन्द्र मैदान में संचालित हो रहे
अस्थाई सब्जी मार्केट को पीजी कॉलेज ग्राउंड में शिफ्ट किया गया है.
जिसके बाद कलाकेंद्र मैदान को सेनेटाइज भी किया जा रहा हैं.
रविवार की दोपहर स्वास्थ्य विभाग की टीम कलाकेन्द्र मैदाम में सब्जी विक्रेताओं का कोरोना जांच करने पहुंची थी.
कोरोना के सामुदायिक खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी सब्जी विक्रेताओं का एंटीजेन के जरिए रैंडम जांच किया था.
(Corona) इस दौरान 3 सब्जी विक्रेता कोविड 19 से संक्रमित पाए गए.
इसके बाद संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया.
Chhattisgarh news: सार्वजनिक क्षेत्र बचाओ, देश बचाओ ट्रेड यूनियनों का देशव्यापी *सत्याग्रह , महापात्र सहित कई नेता गिरफ्तारी के बाद हुए रिहा
वहीं कलाकेन्द्र मैदान में संचालित हो सब्जी बाजार को प्रशासन ने बंद कर पीजी कॉलेज ग्राउंड में स्थानांतरित किया गया है.
कलाकेंद्र मैदान को सेनेटाइज भी किया जा रहा हैं.
(corona)2 दिनो के बाद पुन: सब्जी मार्केट को कलाकेंद्र में शिफ्ट किया जाएगा.
इधर पीजी कॉलेज में सब्जी बाजार स्थानांतरित होने के बाद पहले दिन सब्जी विक्रेताओं को थोड़ी दिक्कतों का सामना
करना पड़ा.
Land grab: तुस्मा के किसानों ने लगाया आरोप, पहले भूमि पर कब्जा, फिर लिए 56 लाख रुपए, अब न्याय
के लिए भटक रहे परेशान किसान
दरअसल पीजी कॉलेज में सेड की व्यवस्था नहीं होने की वजह से रिमझिम बारिश के बीच खुले आसमान के नीचे सब्जी
विक्रेता सब्जी बेचते नज़र आ रहे हैं।