Corona: अंतरराज्यीय बस सेवाएं हुई स्थगित, राज्य सरकार ने जारी किए निर्देश, कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच बड़ा फैसला

लखनऊ। यूपी में कोरोना(Corona) का कहर तेजी से बढ़ रहा है. बढ़ते संक्रमण के बीच यूपी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अंतरराज्यीय बस सेवा (Interstate bus service) को तत्काल स्थगित करने के निर्देश दिए गए हैं. वायु सेवा से आवागमन करने वाले सभी यात्रियों के लिए कोविड निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य किये जाने के निर्देश दिए गए हैं. 

गांवों में आने वाले हर एक प्रवासी व्यक्ति की टेस्टिंग करने को कहा गया है. उन्हें नियमानुसार क्वारंटीन करने के लिए कहा गया है. ट्रेनों से आने वालों की तापमान जांच, संदिग्ध हों तो एंटीजन टेस्ट आदि कराया जाना सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. हाल ही में यूपी में कोरोना वायरस को लेकर लागू वीकेंड लॉकडाउन की अवधि भी बढ़ा दी गई है.

सूबे में बीते 24 घंटे में कोरोना के 30983 नए मामले सामने आए हैं. लखनऊ में रविवार को 3342 मामले आए, 5417 डिस्चार्ज हुए. बीते 24 घंटे में यूपी (UP) में कुल 36650 डिस्चार्ज हुए हैं. यूपी के नोएडा, गाजियाबाद, सहारनपुर में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में  सूबे में कोरोना के चलते 290 मरीजों की जान गई है

Exit mobile version