Corona के संक्रमण में फिर से इज़ाफा, बीते 24 घंटे में मिले 2927 केस, 32 की मौत

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या कम रही, जिसके कारण इसके सक्रिय मामलों में 643 की बढ़ोतरी हुई।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक 188 करोड़ 19 लाख 40 हजार 971 कोविड टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 2927 नये मरीज सामने आये हैं। इनके साथ ही देश के विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे कोरोना रोगियों की संख्या 16 हजार 279 रह गयी है। यह संक्रमित मामलों का 0.04 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 0.58 प्रतिशत हो गयी है।

मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 2252 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 25 लाख 25 हजार 563 कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.75 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में पांच लाख पांच हजार 65 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में अब तक कुल 83 करोड़ 59 लाख 74 हजार 79 कोविड परीक्षण किए हैं। इस दौरान देश में कोविड से 34 मरीजों की मौत हुई, जिसके बाद इस जानलेवा विषाणु से जान गंवाने वालों लोगों की संख्या बढ़कर 523654 हो गयी।

Exit mobile version