Corona In Chhattisgarh: सतर्क रहे, फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले, राजधानी स्टेशन पर 6 लोग मिले पॉजिटिव

रायपुर। (Corona In Chhattisgarh) छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश फिर से संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है। रेलवे प्रशासन अलर्ट मोड पर है। स्टेशन पर जांच के दौरान 6 यात्री पाजिटिव पाए गए हैं। इ   न यात्रियों को विशेष निगरानी में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (Corona In Chhattisgarh) जिसके बाद रायपुर रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट पर कोरोना की जांच बढ़ा दी गई है। एक-एक यात्रियों की जांच रिपोर्ट देखी जा रही है।

Chhattisgarh: लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की बलिदान दिवस 31 अक्टूबर को, कांग्रेस करेंगी ये आयोजन

बिना जांच वाले यात्रियों की कोरोना जांच के बाद निगेटिव आने पर ही ट्रेन में सफर करने की अनुमति दी जा रही है। (Corona In Chhattisgarh) गौरतलब है कि राजधानी रायपुर समेत पूरे राज्य में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है।ऐसे में रायपुर रेलवे स्टेशन में विशेष एहतियात बरती जा रही है।

Exit mobile version