Chhattisgarh के इन जिलों में कोरोना विस्फोट, फिर बढ़ी संक्रमितों की संख्या, आज प्रदेश में मिले इतने नए केस, देखिए मेडिकल बुलेटिन

रायपुर।  छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 44  नए मरीजों की पहचान हुई  है। वहीं 37 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है, जिसके बाद  उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।     

प्रदेश में आज जो कोरोना के नए मरीज मिले है, उसमें  दुर्ग से 5, रायपुर से 4, धमतरी से 1,  बिलासपुर से 3, रायगढ़ से 1, कोरबा से 10, जांजगीर-चांपा से 2, मुंगेली से 1, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 1,  बलरामपुर से 6, जशपुर से 5, बस्तर से 2, बीजापुर से 3  नए मरीज शामिल है।

बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख 7 हजार 011  हो गई है , जिसमें से 337 एक्टिव मामला है।  वहीं  9 लाख 93 हजार 081 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, इस वायरस से प्रदेश में अब तक 13593  मरीजों की जान चली गई है।

Exit mobile version