Corona Effect: 14 जिलों को छोड़कर बाकी जिलों में कोरोना प्रतिबंधों में ढील, सप्ताह में रात 8 बजे तक खुलेगी दुकानें, रविवार को बंद, जानिए कहा मिलेगी ढील और कहां रहेगी पाबंदी

मुंबई। (Corona Effect) महाराष्ट्र सरकार ने ब्रेक दी चेन मुहिम के चलते लागू कोविड प्रतिबंधों में ढील दिया है. 14 जिलो को छोड़कर अन्य जिलों में कोरोना प्रतिबंधों में सरकार ने ढील देने का ऐलान किया है.

(Corona Effect) डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी कोरोना संबंधित प्रतिबंधों पर फैसला लेगी. दुकानें सप्ताह के सभी दिन रात 8 बजे तक खुल सकेंगी. (Corona Effect) शनिवार को सिर्फ 3 बजे तक दुकानों के खोलने की इजाजत हैं. रविवार को बंदी रहेगी. शॉपिग मॉल पर भी यह आदेश जारी रहेगा.

Chhattisgarh: 12 जाति समुदायों को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने का आग्रह, राज्यपाल से मिले सर्व आदिवासी समाज के लोग, अधिकार से वंचित संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमण्डल ने दिया ज्ञापन

क्या है नया आदेश
Exit mobile version