भोपाल। (Corona Effect) कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच मध्यप्रदेश सरकार ने अंतर्राज्यीय बस सेवा को स्थगित कर दिया था. जो कि आगामी 15 जून तक जारी रहेगा.
मध्यप्रदेश के परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (Madhya Pradesh Transport and Revenue Minister Govind Singh Rajput) ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिये चार राज्यों में अंतर्राज्यीय बस सेवा का आवागमन 15 जून तक के लिये स्थगित किया गया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार परिवहन विभाग (transport Department) द्वारा जारी आदेशानुसार छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में बस सेवाओं का संचालन पूरी तरह से रोका गया है। पहले यह अवधि 7 जून तक बढ़ाई गई थी। अब इसमें 15 जून तक की वृद्धि की गई है। 15 जून तक न तो इन राज्यों से बसें आयेंगी और न ही जायेंगी।