छत्तीसगढ़जिलेधमतरी

जिले में जगह-जगह मारपीट और चाकूबाजी की घटनाएं, 6 मारपीट के मामले दर्ज, 8 शिकायतों की जांच जारी


संदेश गुप्ता@धमतरी। जिले में 26 अक्टूबर की रात जगह जगह मारपीट और चाकूबाजी की घटनाएं हुई… देर रात तक कोतवाली थाने मेंशिकायते आती रही और लोगो का हुजूम लगा रहा.. दूसरे दिन यानी 27 अक्टूबर को 6 मारपीट के मामले दर्ज किए गए, जबकि 8 शिकायतो की विवेचना जारी रही..

इस दौरान दो अपराधी तत्वों से चाकू भी बरामद किया गया और आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई… दरअसल 26 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा मनाई गई… इस दौरान गौरा गौरी जुलूस भी निकला… जिसमे नशे में धुत्त लोगो का आपस मे झगड़ा होता रहा… मारपीट में कई घायल भी हुए… और लगभग पूरी रात पुलिस परेशान रही।

Related Articles

Back to top button