Corona: 27 जवानों को कोरोना, तमिलनाडु से चुनाव ड्यूटी से लौटे थे छत्तीसगढ़, अस्पतालों में भर्ती

मनीष@बिलासपुर। (Corona) शहर में एक साथ 27 जवानों की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आयी है। 175 जवान सोमवार को तमिलनाडु से छत्तीसगढ़ पहुंचे थे। छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान तमिलनाडु में चुनाव ड्यूटी पर गए हुए थे। सोमवार को इनके स्टेशन पहुंचते ही स्टेशन में ही सभी जवानों के एंटी  जन टेस्ट कराए गए।

(Corona) रूटीन के हिसाब से किए गए टेस्ट में 175 में से 27 जवान कोरोना संक्रमित मिले। पुलिस प्रबंधन ने तत्काल प्रभाव से इन्हें आइसोलेट करते हुए अस्पतालों में रेफर कर दिया। जबकि दूसरे जवानों को अलग-अलग दो जगहों पर बैरक में रखा गया है।

(Corona) इनके बीच सोशल डिस्टेंस और आइसोलेशन के दूसरे नियमों का पालन कराया जा रहा है। जवानों के संक्रमित होने की जानकारी बिलासपुर पुलिस के एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने दी है।

Exit mobile version