रायपुर। (Corona) प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। प्रदेश में आज 1050 नए केस मिले हैं। जबकि 957 मरीज स्वस्थ होकर वापस लौटे है। वहीं आज कोरोना(Corona) से 7 लोगों की मौत हुई है।
(Corona) रायपुर में आज सर्वाधिक 153 नये केस सामने आये हैं। वहीं दुर्ग में 130, राजनांदगांव में 94, बालोद में 39, बेमेतरा में 15, कवर्धा में 9, धमतरी में 43, बलौदाबाजार में 28, महासमुंद में 43, गरियाबंद में 5, बिलासपुर में 113, रायगढ़ में 57, कोरबा में 34, जांजगीर में 46, मुंगेली में 13, जीपीएम में 11, सरगुजा में 55, कोरिया में 46, सूरजपुर में 29, बलरामपुर में 17, जशपुर में 29, बस्तर में 6, कोंडगांव में 12 मरीज आये हैं।
1050 नए केस के साथ अब कोरोना मरीजों की संख्या 2.85 लाख के पार पहुंच गई है। वहीं प्रदेश में मौत का आंकड़ा 3450 के करीब पहुंच गया है। प्रदेश में फिलहाल एक्टिव केस 9109 है।