Chhattisgarh में फिर बढ़ने लगे कोरोना केस, आज सामने आए इतने नए मरीज, जानिए प्रदेश के जिलों का हाल

रायपुर।  (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 56 नए मरीजों की पहचान हुई है।  वहीं 46  मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।     

प्रदेश में आज जो कोरोना के नए मरीज मिले है, उसमें दुर्ग से 4, राजनांदगांव  से 2,  रायपुर से 2, धमतरी से 4, बलौदाबाजार से 1, बिलासपुर से 9, रायगढ़ से 1, कोरबा से 9, जांजगीर-चांपा से 1, जशपुर से 4, बस्तर से 1, कोण्डागांव से 4, दंतेवाड़ा से 3, सुकमा से 1, कांकेर से 8,  बीजापुर से 2  नए मरीज शामिल है।

Bollywood Against Fir: इन 38 सेलिब्रिटी के खिलाफ हुई एफआईआर दर्ज, सलमान, अक्षय, अजय समेत कई हस्तियां शामिल, जानिए क्या है पूरा मामला

बता दें कि (Chhattisgarh) प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख 04 हजार 724  हो गई है , जिसमें से 364  एक्टिव मामला है।  वहीं  9 लाख 90 हजार 803  मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, (Chhattisgarh)  इस वायरस से प्रदेश में अब तक 13557  मरीजों की जान चली गई है।

Exit mobile version