Corona Blast In School: स्कूल में फूटा कोरोना बम, 16 छात्र निकले पॉजिटिव, कतर से निकला कनेक्शन

मुंबई। (Corona Blast In School) महाराष्ट्र के नवी मुंबई के एक स्कूल में 16 छात्रों की कोविड -19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ये सभी 8वीं से 11वीं तक की कक्षा के छात्र है।

इसके बाद शनिवार को अधिकारी स्कूल का सामूहिक परीक्षण कर रहे हैं। जिसमें 600 से अधिक छात्रों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा।

नवी मुंबई नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों में से एक के पिता कुछ दिन पहले कतर से भारत लौटे थे।

एहतियात के तौर पर व्यक्ति और उसके परिवार की कोविड-19 की जांच की गई। विदेश की ट्रेवल हिस्ट्री वाले शख्स की जहां जांच रिपोर्ट निगेटिव आई, वहीं उसके बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

इसके बाद संक्रमित छात्र के संपर्क में आए सभी छात्रों का कोविड टेस्ट किया गया. इस प्रक्रिया में कुल 16 छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Exit mobile version