रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। आज प्रदेश में 698 नए मामलों की पुष्टि हुई। इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट 2.52 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है। जबकि 29 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख 09 हजार 454 हो गई है , जिसमें से 1942 एक्टिव मामला है।
वहीं 9 लाख 93 हजार 911 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, इस वायरस से प्रदेश में अब तक 13601 मरीजों की जान चली गई है।
राजधानी में कोरोना के तोड़े रिकॉर्ड
सबसे अधिक 222 नए केस राजधानी में सामने आए हैं। अब रायपुर में 515 एक्टिव केस हैं। बिलासपुर में 133 और रायगढ़ 103 संक्रमित सामने आए हैं। छत्तीसगढ़ में 27 हजार से अधिक सैंपलों की जांच हुई है। लेकिन राहत की बात यह है कि एक भी संक्रमितों की मौत नहीं हुई है। सारगढ़ की विधायक और उनके पति कोरोना संक्रमित मिले हैं। इधर कांकेर में 34 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी छुट्टी से वापस लौटे हैं। मुंगेली में सीएमचओ कार्यालय के 5 अधिकारी और कर्मचारी संक्रमित मिले हैं।
जानिए जिलेवार आंकड़े
प्रदेश में आज जो कोरोना के नए मरीज मिले है, उसमें दुर्ग से 43, राजनांदगांव से 18, बालोद से 3, बेमेतरा से 4, कबीरधाम से 9, रायपुर से 222, धमतरी से 5, बलौदाबाजार से 5, गरियाबंद से 2, बिलासपुर से 133, रायगढ़ से 103, कोरबा से 39, जांजगीर-चांपा से 26, मुंगेली से 13, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 4, सरगुजा से 12, कोरिया से 9, सूरजपुर से 22, बलरामपुर से 2, जशपुर से 13, सुकमा से 5, कांकेर से 5, बीजापुर से 1 नए मरीज शामिल है। वहीं 5 जिलों में संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है।
Corona की दस्तक, CMHO कार्यालय के 5 अधिकारी-कर्मचारी कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप
सीएम ने कोविड-19 स्थिति की समीक्षा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोविड-19 को लेकर समीक्षा बैठक की है। लॉकडाउन के सवालों पर सीएम ने कहा कि लॉकडाउन अंतिम विकल्प है। क्यों कि कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है. स्कूल, हायर एजुकेशन, उद्योगों, व्यापारी अन्य वर्गों से बातचीत कर कड़े फैसले लिए जाएंगे.
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कोविड प्रोटोकॉल के तहत जरूरी कदम उठाने के निर्देश मैंने अधिकारियों को देने की बात उन्होंने कही। आगे कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जाएगा। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और एयरपोर्ट पर कोविड जांच बढ़ाई जाएगी. बाहर से आने वाले लोगों का कोरोना जांच किया जाएगा।