नई दिल्ली। (Corona) देश में कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो चुकी है। भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 60 लाख के करीब पहुंचने वाला है। कई दिग्गज नेताओं को कोरोना ने अपनी जद में ले लिया है। इसी बीच बड़ी खबर आ रही है। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू कोरोना (Corona) पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं पत्नी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है। उपराष्ट्रपति के ट्विटर हैंडल से ये जानकारी दी गई है. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद वेंकैया नायडू होम आइसोलेशन में गए हैं. हालांकि उपराष्ट्रपति की पत्नी की कोरोना (Corona) रिपोर्ट निगेटव आई है और वे भी होम क्वारंटाइन में हैं।
Bjp: रामविचार नेताम ने कहा-विपक्ष किसानों को कर रही भ्रमित
उपराष्ट्रपति के ट्विटर हैंडल से दी गई जानकारी में कहा गया, “भारत के उपराष्ट्रपति का आज सुबह एक नियमित COVID-19 टेस्ट किया गया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वह हालांकि, एसिम्टोमैटिक और अच्छे स्वास्थ्य में है. उन्हें होम क्वारंटाइन की सलाह दी गई है. उनकी पत्नी श्रीमती. उषा नायडू की रिपोर्ट निगेटिव आई है और वे भी सेल्फ-आइसोलेशन में हैं.”