बिपत सारथी@गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। (Corona) कोरोना संक्रमण के चलते मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा पर दोनों राज्यों से बसों का परिवहन सेवा 15 अप्रैल तक बंद करने से एक अजीब स्थिति बन गयी है।
यहां छत्तीसगढ़ के पेंड्रा से छत्तीसगढ़ के ही मनेन्द्रगढ़ जाने के लिये भी बसों का परिचालन इसलिये बंद हो गया है कि यहां पेंड्रा से मनेन्द्रगढ़ तक 78 किलोमीटर दूरी के बीच में मरवाही के आगे 18 किलोमीटर का रास्ता मध्यप्रदेश में पड़ता है फिर उसके बाद फिर से छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ की सीमा आती है।
(Corona) ऐसे में यहां बसों को अन्तर्राज्यीय परमिट जारी होता है और एमपी की सीमा सील कर दिये जाने से ये बसें अब छत्तीसगढ़ से छत्तीसगढ़ तक ही नहीं जा पा रही है।
(Corona) गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में मध्यप्रदेश आने जाने वाली 25 बसों का परिवहन प्रभावित हुआ है और अब केवल ट्रेन ही एक मात्र सहारा बची हुयी है।
\