Chhattisgarh में कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता, इस जिले में मिले सबसे अधिक मरीज, 36 संक्रमित हुए ठीक

रायपुर। (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 38 नए मरीज सामने आए  है। वहीं 36  मरीजों को ठीक होने के बाद  उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।     

प्रदेश(Chhattisgarh)  में आज जो कोरोना के नए मरीज मिले है, उसमें  दुर्ग से 3, रायपुर से 6, धमतरी से 4, महासमुंद से 4, गरियाबंद से 3, रायगढ़ से 11, मुंगेली से 1,  सरगुजा  से 1, बस्तर से 1, कोंडागांव  से 1, दंतेवाड़ा से 2 और अन्य राज्य से 1  नए मरीज शामिल है।

बता दें कि (Chhattisgarh) प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख 06 हजार 673 हो गई है , जिसमें से 312 एक्टिव मामला है।  वहीं  9 लाख 92 हजार 768  मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, इस वायरस से प्रदेश में अब तक 13593  मरीजों की जान चली गई है।

Exit mobile version