Corona ने फिर पकड़ी डरावनी स्पीड, 24 घंटे में 49 नए मरीज, 1 मरीज ने तोड़ा दम

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 49 नए मरीज सामने आए है। वहीं 33 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।  जबकि इलाज के दौरान 1 मरीज की मौत हो गई है।   

प्रदेश में आज जो कोरोना के नए मरीज मिले है, उसमें दुर्ग से 4, कबीरधाम  से 3,  रायपुर से 5, बिलासपुर से 8,  रायगढ़ से 15, जांजगीर-चांपा से 5,  सूरजपुर से 4, जशपुर से 2, बस्तर से 1 और अन्य राज्य से 2  नए मरीज शामिल है।

Chhattisgarh: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया विमोचन, ‘न्याय व स्वावलंबन का छत्तीसगढ़ मॉडल’ थीम पर केन्द्रित है छत्तीसगढ़ शासन का वर्ष 2022 का कैलेंडर

बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख 07 हजार 672 हो गई है , जिसमें से 345  एक्टिव मामला है।  वहीं  9 लाख 93  हजार 729  मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, इस वायरस से प्रदेश में अब तक 13598  मरीजों की जान चली गई है।

Exit mobile version