Corona: 25 मरीजों की मौत, 34 सौ के पार पहुंचा मौत का आंकड़ा, आज मिले 1021 नए मरीज, इन जिलों में मिले इतने मरीज

रायपुर। (Corona) छत्तीसगढ़ में आज 1021 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। बीते 24 घंटे में 1492 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 25 मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई। (Corona) प्रदेश में अब तक 3437 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

(Corona) जिलेवार आंकड़ों की बात करें तो रायपुर में सर्वाधिक 231 नये मरीज मिले हैं। वहीं दुर्ग में 103, राजनांदगांव में 83, बालोद में 48, बेमेतरा में 16, कवर्धा में 12, धमतरी में 44, बलौदाबाजार में 27, महासमुंद में 29, गरियाबंद में 10, बिलासपुर में 57, रायगढ़ में 54, कोरबा में 40, जांजगीर में 25, मुगेली में 8, जीपीएम में 3, सरगुजा में 62, कोरिया में 30, सूरजपुर में 45, बलरामपुर में 25, जशपुर में 29, बस्तर में 6, कोंडगांव में 4, दंतेवाड़ा में 3, सुकमा में 3, कांकेर में 23, नारायणपुर में 0 और बीजापुर में 1 मरीज मिले हैं।

Chhattisgarh: मुख्यमंत्री ने किया पुस्तिका का विमोचन, कोरबा जिले के संस्कृति, पुरातत्व एवं पर्यटन स्थल पर है आधारित

आज 1021 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 लाख 84 हजार 536 हो गई है। वहीं ​अब तक 2 लाख 71 हजार 988 स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 9 हजार 111 हो गई है।

Exit mobile version