Corona: 17 डॉक्टर पॉजिटिव, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के कार्यक्रम में सीएम भी हुए थे शामिल, प्रशासन के फूले हाथ पांव

पटना। 2021 के अंतिम और नए साल की शुरूआत के साथ कोरोना के मामले में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया है. वहीं ओमिक्रॉन के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. बिहार में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का सालाना कार्यक्रम हुआ था जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी शिरकत की थी और इसी कार्यक्रम में शामिल होने वाले नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के 17 डॉक्टर भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए

Corona News: देश में कोरोना विस्फोट, पिछले 24 घंटे में 27,553 नये मामले, 284 मौतें, इन राज्यों ने बढ़ाई चिंता

बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस का जबरदस्त विस्फोट हुआ और कुल 281 मामले दर्ज किए गए. इसी दिन राजधानी पटना में कुल 281 में से 136 मामले सामने आए जिसके बाद जिला प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं.

Raipur: जानिए जेल में बंद कालीचरण महाराज की कैसी है हालत, और खाने में क्या मिला….

गौरतलब है कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 27,553 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,48,89,132 हो गयी है। इस दौरान महामारी से 284 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,81,770 तक पहुंच गया है।

Exit mobile version