Corona की चपेट में मासूम, माता-पिता को सताने लगी है चिंता, कलेक्टर ने की ये अपील

 

अंकित सोनी@सूरजपुर। जिले में कोरोना (Corona) संक्रमण के मामले में गिरावट जरूर दर्ज की गई है, लेकिन स्कूल खुलते ही 2 दिन के भीतर 12 बच्चे संक्रमित पाए गए हैं. पहले दिन हायर सेकेण्डरी स्कूल से 3 छात्र संक्रमित मिले थे. वहीं दूसरे दिन प्रतापपुर ब्लॉक के प्राथमिक स्कूल केरता और माध्यमिक स्कूल केरता के 12 छात्र संक्रमित मिले हैं।जिसके बाद से स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग पूरी तरह से अलर्ट पर हैं। (Corona) स्कूलों को 14 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। (Corona) इतनी संख्या में बढ़ते मरीजों की वजह माता-पिता को चिंता सताने लगी है. कलेक्टर गौरव सिंह ने पालकों से अपील की है. बच्चों को स्कूल भेजने और उनके स्वास्थ्य़ परीक्षण व सावधानी बरतने के साथ परेशान ना होने की अपील की है.

Exit mobile version