दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस पर प्रसारित होने वाले कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के विशेष एपिसोड को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। प्रोमो में अमिताभ बच्चन, कर्नल सोफिया कुरैशी (भारतीय सेना), विंग कमांडर व्योमिका सिंह (वायु सेना) और कमांडर प्रेरणा देवस्थली (नौसेना) का स्वागत करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई लोग सेना की वर्दी का ऐसे मनोरंजन कार्यक्रम में उपयोग अनुचित बता रहे हैं।
प्रोमो में कर्नल कुरैशी ने पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर की रणनीति और पाकिस्तान की आतंकी गतिविधियों का जवाब देने की आवश्यकता पर चर्चा की। हालांकि, सैन्य अभियान के तुरंत बाद वर्दीधारी अधिकारियों का रियलिटी शो में आना और उस पर खुलकर बात करना कई लोगों को अखर गया।
शिवसेना (यूबीटी) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने चैनल पर निशाना साधते हुए कहा कि बहादुर वर्दीधारी महिलाओं को बुलाने वाला यही चैनल भारत-पाक क्रिकेट मुकाबलों का प्रसारण अधिकार भी रखता है और इससे मुनाफा कमाने की योजना बना रहा है। कुछ यूजर्स ने आरोप लगाया कि यह कदम सरकार का महिमा मंडन और चैनल की TRP बढ़ाने का तरीका है, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय सेना का मज़ाक बन सकता है। नियमों के अनुसार, सेना की वर्दी का सांस्कृतिक या सामाजिक आयोजनों में, सार्वजनिक स्थानों या गैर-मान्यता प्राप्त गतिविधियों में प्रयोग निषिद्ध है, जब तक कि कमांडिंग ऑफिसर की लिखित अनुमति न हो।