NDA में नीतीश के CM फेस पर विवाद, RJD की पहली लिस्ट में 52 नाम

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग में अब सिर्फ 19 दिन बाकी हैं, लेकिन सियासी हलचल तेज है। महागठबंधन में अब तक सीट शेयरिंग पर औपचारिक घोषणा नहीं हुई, जबकि कांग्रेस अब तक 53 उम्मीदवारों की दो सूचियां जारी कर चुकी है। रविवार को आरजेडी ने भी अपनी पहली आधिकारिक लिस्ट जारी की, जिसमें 52 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। इनमें राघोपुर से तेजस्वी यादव मैदान में हैं, जिनका मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी सतीश यादव से होगा।

इधर एनडीए में सीट बंटवारा तय हो चुका है, पर मुख्यमंत्री चेहरे पर मतभेद दिख रहे हैं। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि “हमारा पांच दलों का गठबंधन है, जीत के बाद विधायक दल ही अपना नेता चुनेगा।” इससे पहले अमित शाह ने बयान दिया था कि नीतीश कुमार पर जनता और बीजेपी दोनों का भरोसा है, और सीएम का फैसला जीत के बाद होगा।

दूसरी ओर, जदयू में भी अंदरूनी खींचतान जारी है। पूर्णिया में अमौर सीट से जदयू प्रत्याशी सबा जफर का सिंबल वापस लेकर पार्टी ने साबिर अली को उम्मीदवार बना दिया। वहीं सारण जिले के मढ़ौरा से लोजपा (आर) की प्रत्याशी सीमा सिंह समेत 24 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द कर दिए गए। पटना जिले में भी 53 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द हुए हैं। 20 अक्टूबर को नाम वापसी की अंतिम तिथि है। बिहार की सियासत में टिकट और चेहरे को लेकर उठापटक जारी है।

Exit mobile version