राजनांदगांव. भगवान कृष्ण के खिलाफ वॉट्सऐप पर अश्लील पोस्ट करने वाले हेड कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने की।
जानकारी के मुताबिक लालबाग थाने में पदस्थ हेड कॉन्स्टेबल महेंद्र बंसोड़ ने कृष्ण जन्माष्टमी के दिन पोस्ट किया था।
जिसके बाद से यह विवाद खड़ा हुआ है। इस संबंध में सर्व यादव समाज ने रविवार को प्रदर्शन भी किया है। समाज के लोग रैली निकालकर कोतवाली थाने पहुंचे थे।
समाज के लोगों ने की कार्यवाही की मांग
समाज के लोगों ने पुलिस को बताया कि प्रधान आरक्षक महेंद्र बंसोड़ द्वारा श्री कृष्ण जन्मोत्सव के पर्व पर यादव समाज के देवता श्री कृष्ण पर अपने वॉट्सऐप पर अश्लील फोटो और टिप्पणी पोस्ट की है। जो गलत है। उन पर कार्रवाई होनी चाहिए।