arrest: लगातार मिल रही कामयाबी, शहीदी सप्ताह के 5 वें दिन 2 माओवादी गिरफ्तार

दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। (arrest)शहीदी सप्ताह के पांचवें दिन पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई।

पुलिस ने आज 2 माओवादियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार दोनों माओवादी पर कई घटनाओं में शामिल होने का आरोप है।

जिनमें एक प्लाटून कमांडर की हत्या कर AK-47 हथियार लूटने और दूसरे आरक्षक की हत्या में शामिल होने का आरोप लगा है।

Congress ने कहा-कोल ब्लॉक मामले में सीएम ने छत्तीसगढ़ी स्वाभिमान के साथ-साथ लोगों के हक़ों और हितों की बात पुरजोर तरीके से रखी थी

गिरफ्तार माओवादियों की पहचान मनकू मोडियामि और महेश यादव के रूप में हुई है।

अलग-अलग थाना क्षेत्रों से दोनों माओवादियों की गिरफ्तारी(arrest) हुई है।

जिनमें जांगला थानाक्षेत्र और बीजापुर थानाक्षेत्र से गिरफ्तार (arrest)किए गए हैं।

लगातार मिल रही सफलता

गौरतलब है कि इधर माओवादी सप्ताह के तीसरे दिन पुलिस ने 1 लाख के इनामी माओवादी को गिरफ्तार किया था।

गिरफ्तार माओवादी मुचाकी जोगा पर 1 वारंट लंबित था ।

गिरफ्तार माओवादी कई वारदातों में शामिल था।

Chhattisgarh 25 अगस्त से शुरू होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र, अधिसूचना जारी, पढ़िए कैसी रहेगी पूरी व्यवस्था

ज़िला बल, CRPF और कोबरा के जवानों ने एंटी नक्सल आपरेशन के दौरान गिरफ्तार(Arrest) किया गया था।

बासागुड़ा थानाक्षेत्र के सुरनार के जंगलों से गिरफ्तार (Arrest)हुआ था।

 

 

 

Exit mobile version