आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या मामला : लोगों में आक्रोश, आरोपी के घर में लगाई आग, एसडीएम से की मारपीट

सूरजपुर। जिले में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद है। बदमाश यहां बेख़ौफ़ होकर घटना को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला सूरजपुर के वार्ड क्रमांक 02 का है। जहां आदतन बदमाश ने प्रधान आरक्षक के घर में देर रात घुसकर पत्नी और नाबालिग पुत्री की निर्मम हत्या कर दी और दहशत फैलाने के लिए शव को खुले स्थान पर फेंक दिया। इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश कम नहीं हो रहा है.आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर में आग लगा दी है। ख़ड़े वाहनों को भी आग के हवाले किया. आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से वहां के लोग नाराज है। बीच बचाव करने गए एसडीएम पर लोगों का गुस्सा फूटा हैं। आक्रोशित भीड़ ने एसडीएम के साथ भी मारपीट की। पुलिस ने एसडीएम जगन्नाथ वर्मा को भीड़ के चंगुल से बचाकर बाहर निकाला गया। घटना को लेकर मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद हैं।

Exit mobile version