आरक्षक सुसाइड मामला: साय सरकार का एक्शन, राजनांदगांव आरक्षक भर्ती प्रक्रिया रद्द, एसआईटी करेगी जांच

रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में पुलिस भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी सामने आने के बाद राज्य सरकार ने इसे रद्द करने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने यह निर्णय लिया है। बता दें कि इस मामले से जुड़े एक आरक्षक ने आत्महत्या कर ली थी।

इस मामले में अब तक एक अभ्यर्थी और 4 कांस्टेबल समेत कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं, मामले की निष्पक्ष जांच के लिए सरकार ने एक SIT (स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम) का गठन किया है, जो अगले 10 दिनों में अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

राजनांदगांव जिले में 16 नवंबर 2024 से शुरू हुई पुलिस भर्ती प्रक्रिया में फिजिकल टेस्ट के दौरान नंबरों में गड़बड़ी की गई थी, जिससे मामला सामने आया। इस गड़बड़ी के बाद पुलिस ने लालबाग थाने में एक महीने बाद 16 दिसंबर 2024 को अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।

बता दे कि इस एफआईआर में भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी और फिजिकल टेस्ट के दौरान हुई अनियमितताओं की जांच की जाएगी। राज्य सरकार ने इस मामले पर तुरंत एक्शन लिया है, और SIT टीम को भी गठित किया गया है, जो मामले की गहराई से जांच करेगी।

Exit mobile version