चुनाव ड्यूटी में तैनात कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली, मौत

विश्वनाथ गुप्ता@धमतरी। जिले में निकाय चुनाव के पूर्व चुनाव ड्यूटी में तैनात एक कांस्टेबल ने खुद को गोली मार ली …आरक्षक का नाम सालिक राम पात्रे है …घटना के बाद से मौके पर हड़कंप मच गया। इधर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है…बताया जा रहा है कि जवान ने इंसास राइफल से खुद को गोली मारी है …जानकारी के मुताबिक आरक्षक धमतरी के निर्वाचन शाखा में पदस्थ था.. निर्वाचन शाखा कलेक्टर परिसर के पीछे बना हुआ है… वही आरक्षक रुद्री लाइन में पदस्थ था, इसके बाद उसे निर्वाचन शाखा में तैनात किया गया था।हालांकि उसने यह कदम क्यों उठाया…इसे लेकर अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है…दूसरी तरफ घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है..फ़िलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई है …

Exit mobile version