कांस्टेबल ने घर में जहर खाकर की खुदकुशी

दुर्ग। लाइन में पदस्थ एक कांस्टेबल ने घर में जहर खाकर खुदकुशी कर ली…बताया जा रहा है कि…हाल ही में मृतक कांस्टेबल का ट्रांसफर भिलाई तीन थाने में किया गया था..लेकिन उसे लाइन से रिलीव नहीं मिला था…वहीं आत्महत्या का कारण अज्ञात है…बता दें कि मृतक अभिषेक राय को शहीद पिता की जगह अनुंकपा नियुक्ति मिली थी..जिसके बाद से वह दुर्ग में पदस्थ था..फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है..

Exit mobile version