बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक कांस्टेबल द्वारा दो लोगों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। यह घटना 9 मई की रात की है। आरक्षक टंकेश साहू पेट्रोलिंग पर निकले थे। इसी दौरान उन्होंने एक आइसक्रीम ठेले वाले को रात में दुकान लगाने पर पीटा। जब बर्तन व्यवसायी राहुल सोनी ने इस घटना का वीडियो बनाना शुरू किया, तो कांस्टेबल ने उसे भी बुरी तरह पीट दिया।
घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है। राहुल के साथ उसकी पत्नी मीना सोनी भी थी, जिससे कांस्टेबल ने धक्कामुक्की की और दोनों के मोबाइल जब्त कर लिए। फिर राहुल को गाड़ी में बैठाकर थाने ले जाया गया, जहां उसे रातभर बेल्ट और प्लास्टिक स्टिक से पीटा गया। अगले दिन उसे धारा 151 के तहत कोर्ट में पेश किया गया और मजिस्ट्रेट के आदेश पर रिहा किया गया।
राहुल का आरोप है कि कांस्टेबल ने 2000 रुपये की मांग भी की थी। पैसे न देने पर उसे ज्यादा मारा गया। उसकी गर्दन पर गंभीर चोट आई है और दोनों आइब्रो कटे हुए हैं। घटना के दौरान राहुल का जन्मदिन था, लेकिन वह पूरा दिन थाने में पिटता रहा। परिजनों ने जब मदद करनी चाही तो उन्हें भी थाने से भगा दिया गया। पूरे मामले में एएसपी राजेंद्र जायसवाल ने मीडिया को कहा कि मामले की जानकारी नहीं है, लेकिन यदि ऐसा कुछ हुआ है तो पीड़ित को शिकायत दर्ज करानी चाहिए। जांच के बाद कार्रवाई होगी।