रायपुर में आज कांग्रेस का संभागीय सम्मेलन, आगामी चुनाव की रणनीति से लेकर कई मुद्दों पर होगी चर्चा

रायपुर। कांग्रेस 75 प्लस सीट लाने को लेकर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। दुर्ग, बिलासपुर और जगदलपुर के बाद कांग्रेस का आज रायपुर में संभागीय सम्मेलन है। सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम में सुबह 11 बजे से सम्मेलन की शुरूआत होगी। कांग्रेस की जनकल्याणकारी योजनाओं पर की चर्चा की जाएगी।  केंद्र सरकार की नीतियों की विफलता को जन-जन तक पहुंचाने पर चर्चा होगी। आगामी विधानसभा  चुनाव को लेकर रणनीति भी तय होगी। सम्मेलन में कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। 

ये दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत समेत अन्य कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में होंगे शामिल

Exit mobile version