रायपुर। रायपुर-दुर्ग मार्ग पर कुम्हारी टोल प्लाजा की अवैध वसूली और अनियमितताओं को लेकर कांग्रेस ने केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोला है।
कांग्रेस नेताओं ने बताया कि इस टोल प्लाजा की वैधता समाप्त हो चुकी है, फिर भी पिछले 20-25 वर्षों से यह अवैध रूप से संचालित हो रहा है। कुम्हारी टोल प्लाजा समेत इस मार्ग पर तीन टोल प्लाजा हैं, जो सरकार के नियमों का उल्लंघन हैं क्योंकि दो टोल प्लाजा के बीच कम से कम 60 किलोमीटर की दूरी होनी चाहिए, जबकि यहाँ मात्र 54 किलोमीटर में तीन टोल संचालित हो रहे हैं।
पूर्व विधायक विकास उपाध्याय और अन्य कांग्रेस नेताओं ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर टोल प्लाजा बंद करने की मांग की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस मुद्दे पर कदम नहीं उठाए गए तो कांग्रेस चरणबद्ध आंदोलन चलाकर विरोध को दिल्ली तक ले जाएगी। कांग्रेस का आरोप है कि टोल प्लाजा से होने वाली अवैध वसूली स्थानीय नागरिकों के लिए यातायात जाम और दुर्घटनाओं का कारण बन रही है। साथ ही वे इस मामले की उच्च स्तरीय जांच और वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने की भी मांग कर रहे हैं।