बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में नगर निगम की मेयर पूजा विधानी पर कांग्रेस पार्षद दल ने गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस पार्षदों का कहना है कि मेयर और उनके पति देवरीखुर्द और बूटापारा क्षेत्र में सरकारी जमीन पर अवैध ईंट भट्ठा चला रहे हैं। इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष भरत कश्यप के नेतृत्व में कांग्रेस पार्षदों ने कलेक्टर संजय अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा और इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की।
भरत कश्यप ने सवाल उठाया कि जब शहर में अवैध निर्माण तोड़े जा रहे हैं और सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया जा रहा है, तो मेयर के ईंट भट्ठे पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही। उन्होंने इसे भेदभावपूर्ण रवैया बताया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मेयर पूजा विधानी ने सभी आरोपों को खारिज किया। उन्होंने कहा कि उनका ईंट भट्ठा सरकारी लीज पर आवंटित जमीन पर संचालित हो रहा है, जिसकी लीज अवधि 2028 तक है। उन्होंने कांग्रेस को मुद्दाविहीन विपक्ष बताते हुए कहा कि वह किसी भी जांच के लिए तैयार हैं।
इसके अलावा कांग्रेस पार्षदों ने बिलासपुर में चावल वितरण की तिथि बढ़ाने की मांग भी की। उनका कहना है कि जिले की 600 से ज्यादा राशन दुकानों में पिछले तीन महीने से चावल का आवंटन नहीं हुआ है। अब तक केवल 70 प्रतिशत हितग्राहियों को ही चावल मिला है, जबकि 30 प्रतिशत लोग अभी भी वंचित हैं। ज्ञापन सौंपने पहुंचे नेताओं में संतोषी रामा बघेल, शहजादी कुरैशी, इब्राहिम खान, अमित भारते, ओम कश्यप, गायत्री साहू, लक्ष्मी साहू, सीमा शुक्ला और अन्य पार्षद शामिल थे।